₹1.08 लाख तक मिलेगी सब्सिडी… लगवाने का खर्च सिर्फ ₹55000, Patanjal 3kW On Grid Solar पैनल लगवाएं, बिजली का बिल होगा बिल्कुल ₹0

Patanjal 3kW On Grid Solar: यदि आप भी अपनी बिजली की बिल को बिल्कुल जीरो करना चाहते हैं, तो आज का यह लिख आप लोगों के लिए ही लिखा जा रहा है. यदि आपको एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं और आपका बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता है.और अब अपने अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने का विचार बना लिया है तो आपको बता दूं पतंजलि के तीन किलोवाट On Grid सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको लगभग 1.08 लख रुपए तक की सब्सिडी देखने को मिल रही है.

आपको बता दूं यह सोलर सिस्टम दिन भर में 15 यूनिट तक बिजली बनाएगा और महीने में लगभग 360 से 450 यूनिट तक बिजली बनाएगा. आप मन कर चलिए की यह आपकी महीने की 1500 से लेकर 2000 तक की बिजली बचाएगा. तो चलिए देखते हैं इसे लगवाने की कुल लागत और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आगे स्लैश में…

सोलर पैनल की कीमत

आपको बता दूं इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको ₹590 वाट की 6 बाय फेशियल सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ने वाली है. आमतौर पर इस समय टॉप क्वालिटी की बाई फेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग 19 रुपए प्रति वाट से लेकर ₹26 प्रति वॉट तक देखने को मिल रही है.

इनवर्टर की कीमत देखिए

आपको बता दो पतंजलि के इस तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 3.2 KVA का सिंगल फेस ओं ग्रिड इनवर्टर की आवश्यकता पड़ने वाली है जिस पर आप एक बार में 3 किलोवाट तक का लोड डाल सकते हैं. आमतौर पर इसकी कीमत ₹35000 से लेकर 37000 के बीच रहती है.

Read Also: अभी नहीं तो कभी नहीं… गरीबों के लिए आया…. 108 KM रेंज और 35 KM/H रफ्तार, कीमत सिर्फ ₹19000, सिर्फ यहां पर मिल रहा

अन्य खर्च देखिए

इसके अलावा आपको कुछ अन्य खर्च भी करने होंगे जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, वायर और कनेक्टर, अर्थिंग किट, SPD, DCDB/ACDB Box आदि जैसी चीजों पर खर्च करना पड़ेगा जिनकी कुल लागत आपको लगभग ₹20000 से लेकर ₹30000 के बीच आएगी.

लगवाने का कुल खर्च और सब्सिडी

आपको बता दो तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा आपका लगभग 1.64 तक होगा. लेकिन ध्यान दीजिए कि इसमें आपको लगभग 1.08 लख रुपए तक सब्सिडी देखने को मिल रही है जिसके बाद इसे लगवाने की आपकी कुल लागत सिर्फ 55000 तक ही आएगी. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की सबसे पहले आपको पूरा अमाउंट देना पड़ता है.

Leave a Comment